दिल्ली एम्स में लालू से मिले चिराग पासवान, बोले- उनकी सेहत में पहले से सुधर है
 
                    पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। उनका इलाज दिल्ली एम्स में हो रहा है। रविवार को उनसे मिलने के लिए चिराग पासवान अपनी मां के साथ दिल्ली एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने राजद सुप्रीमो से सेहत उनकी की जानकारी ली। लालू से मिलने के बाद चिराग पासवान ने अपने ट्विटर हेंडल से तस्वीर शेयर की है।
चिराग का ट्वीट
तस्वीर शेयर करते हुए चिराग पासवान ने ट्वीट किया, 'आज मैंने माँ के साथ एम्स दिल्ली में आदरणीय श्री Lalu Prasad Yadav जी से मुलाकात कर उनका हाल-समाचार जाना। श्री लालू प्रसाद यादव जी की सेहत में पहले से सुधार है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु शीघ्र उन्हें स्वास्थय लाभ प्रदान करें।'
दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज
लालू यादव पिछले सप्ताह राबड़ी आवास पर अपने कमरे में जाने के दौरान सीढ़ी पर गिर गये थे। इसमें उनके दहिन कंधे में फ्रैक्चर हो गयी थी। साथ ही उनके कमर में भी चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें पटना के पासर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन यहां उनकी तबियत बिगड़ने ही लगी। बिगड़ती सेहत को देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    