वैशाली से चिराग पासवान करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत, पार्टी का दामन थामेंगे चर्चित व्यवसायी रविरंजन प्रसाद सिंह

VAISHALI : लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान लोकतंत्र की धरती वैशाली से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। 14 सितंबर की तारीख चिराग पासवान के लिए बेहद अहम होने वाला है। क्योंकि इसी दिन से चिराग पासवान जहां एक तरफ अपने चुनावी अभियान का शंखनाद करने जा रहें है। वहीं जिले के चर्चित समाजसेवी और बड़े व्यवसाई रविरंजन प्रसाद सिंह अपने 500 समर्थकों के साथ लोजपा रामविलास में शामिल होंगे।
चिराग पासवान लोकतंत्र की धरती वैशाली जिले के वैशाली गढ़ से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसकी सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और हैलीपेड से लेकर मंच का निर्माण पूरा हो गया है। वैशाली जिले की हाजीपुर और वैशाली लोकसभा सीट पर लोजपा का ही कब्जा है। लिहाजा कल होने वाला कार्यक्रम चिराग के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।
वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिले के चर्चित चेहरों में शामिल रविरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से प्रभावित होकर ही वह चिराग पासवान की पार्टी में अपने सैकड़ो समर्थको के साथ शामिल हो रहें है और भविष्य में पार्टी के एक सच्चे कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे।
चिराग पासवान का गुरुवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सभा स्थल पर आगमन होगा। इस जनसभा में वैशाली लोकसभा के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के जनमानस को संबोधित करेंगे।
वैशाली से अमरेश कुमार की रिपोर्ट