बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव पेट्रोलिंग के दौरान CRPF की गाड़ी पलटी, ड्राईवर समेत 6 महिला जवान घायल

चुनाव पेट्रोलिंग के दौरान CRPF की गाड़ी पलटी, ड्राईवर समेत 6 महिला जवान घायल

DESK बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 71 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान के दौरान औरंगाबाद में हादसा हो गया. चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गईं हैं।

सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों में, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 VVPAT को लगाया गया है। सुबह 10 बजे तक, 0.18% बैलट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट, और 0.53% VVPAT को बदल दिया गया.

पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद नीतीश कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकलें।  

वहीं लोगो ने कई जगहों पर चुनाव का विरोध करते हुए वोट ना देने का निर्णय लिया और अपनी नाराजगी सरकार को दिखाई.

Suggested News