बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही थी तालाब की सफाई, अचानक मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही थी तालाब की सफाई, अचानक मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंप

BAGAHA : बगहा दो प्रखंड स्थित ननदी-भौजी पोखरा में अचानक मगरमच्छ निकल गया. इस मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे युवक घायल हो गया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर मगरमच्छ को तालाब से बाहर निकालने में सफल हुई. 

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के आरम्भ हेतु 3 दिसंबर को चम्पापुर आनेवाले है. यहीं के एक तालाब से अभियान की शुरुआत की जाएगी.  मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के तमाम तालाबों की साफ सफाई और जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. 

चंपापुर गनौली स्थित नंदी भौजी ऐतिहासिक पोखरा की सफाई भी काफी तेजी से हो रहा है. सफाई के दौरान ही तालाब में मगरमच्छ देखा गया. गांव के ऐतिहासिक नंदी पोखरा में मगरमच्छ मिलने से अफरा तफरी मच गई. जिसे वनकर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया. रेस्क्यू में घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. 

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News