बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नए वेतनमान फिक्सेशन का रास्ता साफ, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने डीपीओ से मिल समस्या का कराया निदान

नए वेतनमान फिक्सेशन का रास्ता साफ, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने डीपीओ से मिल समस्या का कराया निदान

CHHAPRA : परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ सारण का शिष्टमंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण से मिला। जिसमें मुख्य रुप से 2013 -15 सी एवं डी के फिक्सेशन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिस पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण ने कहा कि जिस जिस ब्लॉक का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सर्विस बुक एवं फिक्सेशन स्लिप पर हस्ताक्षर कर दिया गया है वह संबंधित क्लर्क से संपर्क स्थापित कर सेवा पुस्तिका जमा करें। 

तत्पश्चात उनके द्वारा सर्विस बुक पर हस्ताक्षर कर दे दिया जाएगा। दूसरी बात मढौरा के 13 शिक्षको का बकाया वेतन भी सितंबर 2021 के वेतन भुगतान के साथ हो जायेगा। अरविंद यादव व विकास कुमार ने कहा है कि नगर आवास भत्ता पर शिक्षको को घबराने की जरूरत नही है। बहुत जल्द इस सप्ताह के अंत तक निदेशालय से पत्र  प्राप्त हो जायेगा। किसी भी शिक्षक को भ्रमित एवम गुमराह होने की जरूरत नही है। क्योकि पूर्व मे ही परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा पटना बिहार से मिलकर इन सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था, जिसमें से एक समस्या 2013- 15 सी व डी का  विभाग के द्वारा दूर  किया जा चुका है।  

दूसरा नगर आवास भत्ता भी समस्या भी जल्द ही समाप्त होगा। इस मौके पर आलोक कुमार सिंह, सत्यनारायन साह ,सुमन प्रसाद , उमेश कुमार ,संतोष कुमार राय , विनोद कुमार, शैलेश कुमार , सुरेश राय , राजेश कुमार महतो, दुर्गेश नारायण चौधरी, अजय सरकार, राजेन्द्र राय, श्याम बिहारी यादव , विशाल शर्मा, कामेश्वर कुमार , अरुण प्रसाद आदि उपस्थित थे।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट 

Suggested News