तेजस्वी यादव को साथ लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे सीएम, किया तंज- जिन्हें आना चाहिए था वो नहीं आए

PATNA : बिहार की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा नेताओं से पहले तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार उनकी माल्यार्पण करने के लिए पहुंच गए। जहां दोनों नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो यहां आते रहते हैं, लेकिन जिन्हें आना चाहिए था, वह नहीं आए, इसलिए जाकर उनसे पूछिए कि वह क्यों नहीं आए। इस दौरान सीएम ने कहा कि वह सभी का सम्मान करते हैं, इसलिए यहां आए।
एनडीए में जाने की खबरों को नकारा
इस दौरान जदयू के फिर से एनडीए में शामिल होने की चर्चा को नीतीश कुमार एक बार फिर से नकारते हुए साफ कर दिया कि वह ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। वहीं इंडिया गठबंधन की अगली बैठक पर बोले - सब कुछ चल ही रहा है सब कोई एक जुट होकर काम कर रहे है।हम तो लगातार प्रयास कर ही रहे हैं। आगे की बैठक को लेकर बातचीत हो गई है। सारी कमिटियां बन गई है।
जातीय गणना की रिपोर्ट होगी सार्वजनिक
वहीं मंगलवार के बजाय सोमवार को कैबिनेट की बैठक के आयोजन पर कहा कि तेजस्वी यादव के नहीं रहने के कारण आज बैठक कराई जा रही है। तेजस्वी यादव को बाहर जाना था इसलिए आज कैबिनेट की बैठक की जा रही है। इस दौरान उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि जल्दी ही इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर फिर से कन्नी काटते हुए नजर आए। सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल है कितना बड़ा अगर होना होगा तो होगा ही , बाक़ी डिप्टी सीएम बतायेंगे, वहीं तेजस्वी यादव ने कहा जब होगा तो बतायेंगे
कैथल की सभा में नहीं बुलाया
सीएम ने इस दौरान कैथल में आज रहे देवी लाल की जयंती समारोह में नहीं जाने को लेकर कहा कि मुझे नहीं पता था लेकिन जहाँ मुझे जाना रहता है जाता ही रहता हूँ।