DESK: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने सुझाव दिया है कि राज्य में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद 3 जून तक बढ़ा दिया जाना उचित रहेगा। उन्होंने एक बैठक में कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील करेंगे। इ
इससे पहले न्यूज एजेंसी ने कहा था कि तेलंगाना सीएम राव ने घोषणा कर दी है कि राज्य में लॉकडाउन 15 अप्रैल से 3 जून तक लागू किया जाएगा। लेकिन, फिर मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया कि सीएम ने यह सुझाव दिया था। इसे लागू करने के लिए अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। सीएमओ ने कहा कि कोरोनावायरस पर आई एक रिपोर्ट को मद्देनजर सीएम ने लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्रियों से लॉकडाउन के बाद के एक्शन प्लान को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।