बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फीस बकाये पर परीक्षा से छात्रों को वंचित किये जाने पर सीएम गंभीर, जारी किया यह निर्देश

फीस बकाये पर परीक्षा से छात्रों को वंचित किये जाने पर सीएम गंभीर, जारी किया यह निर्देश

Ranchi : फीस बाकाया होने पर अब किसी छात्र को स्कूल परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोक सकता है। मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने  शिक्षा विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया राज्य में कोई भी परीक्षार्थी बकाए फीस के चलते परीक्षा से वंचित नहीं हो, इसकी व्यवस्था शीघ्र करें। इसके बाद विभाग ने एडवाइजरी जारी की।

सीएम ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ स्कूलों में फीस बकाया होने के कारण छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है। यह गंभीर मामला है। फीस के लिए किसी भी बोर्ड या क्लास के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाए। 

उन्होंने कहा कि रिजल्ट के समय फीस लेने के बाद मार्क्स सीट दिया जाए। इसके बाद सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि फीस जमा नहीं करने पर किसी भी छात्र को परीक्षा देने से नहीं रोका जाए।


Suggested News