DELHI: माफिया अतीक अहमद का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. झांसी में हुई मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने असद के अलावे एक शूटर गुलाम भी ढेर किया है. असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था और सीसीटीवी फुटेज में वह गोली चलाता दिखा था. यूपी में हुए इनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव, ओवैसी ने सवाल खड़े किये हैं. वहीं विपक्ष को गोलबंद करने निकले नीतीश कुमार से जब यूपी एनकाउंटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने का हवाला देकर जवाब देने से ही कन्नी कटा लिए।
नीतीश का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा खत्म
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरा खत्म कर वापस पटना लौट रहे थे. दिल्ली आवास से एयरपोर्ट के लिए निकलते वक्त मीडिया ने सीएम नीतीश ने यूपी इनकाउंटर को लेकर सवाल पूछा. मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया कि यूपी में अतीक अहमद के बेटे का इनकाउंटर हुआ है..क्या कहेंगे? सवाल सुनकर नीतीश कुमार पीछे की ओर मुड गए। गाड़ी में बीच वाली सीट पर बैठे ललन सिंह से सीएम बोले- यूपी में कुछ हुआ है क्या आज ? आयं....। क्षण भर शांत रहने के बाद कहा, अच्छा उसके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं है. पता चलेगा..अभी हम जानकारी लेते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री निकल गए.
हालिया एनकाउंटरों की गहन जांच-पड़ताल हो-अखिलेश
अतीक के बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में ढेर होने के बाद उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के व हालिया एनकाउंटरों की गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसले का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।