CM नीतीश ने कभी BJP के सामने से छीनी थी थाली, उनको PM मोदी ने डिनर भी कराया और बाइडेन से भी मिलवाया...इसको कहते हैं बड़ा इंसान..जीतनराम मांझी ने कसा तंज

JEHANABAD : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आज जहानाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने जी 20 बैठक में सीएम नीतीश के पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा राजनीति संभावनाओं का खेल हैं। राजनीति में दो और दो चार नहीं हो सकते। दो और दो छः और बारह भी हो सकता है।
उन्होंने कहा की नीतीश कुमार 17 साल से सत्ता में बने हुए हैं। वे एक विचारधारा को लेकर नहीं चल रहे हैं। जो कुछ अनर्गल बात करते रहे। उसको साथ लेकर चलें। जिसको तुच्छ कहकर छोड़ दिया। उसको साथ लेकर चलें। जिस बात को लेकर किसी को छोड़े। वहीँ बात आज भी है। लेकिन उस पर कोई विचार नहीं करते। कहने का मतलब की कुर्सी के वे कुछ भी कर सकते हैं।
पीएम मोदी के साथ सीएम की मुलाकात पर उन्होंने कहा की हम नरेन्द्र मोदी की महानता को स्वीकार करते हैं की नरेन्द्र मोदी को अगिया देकर विजय गायब करा दिया। सामने से थाली उठा लेने वाले आदमी को भी अमेरिकी राष्ट्रपति से परिचित कराया। यह नरेन्द्र मोदी का बड़प्पन है।
जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट