बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में बोले सीएम नीतीश, बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए सिस्टम बनाने की जरुरत

वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में बोले सीएम नीतीश, बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए सिस्टम बनाने की जरुरत

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वित्त विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि विभिन्न विभागों की वित्तीय स्थिति की देखरेख के लिए सिस्टम बनाने की जरूरत है, ताकि वित्तीय प्रबंधन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि आवंटित राशि को समय सीमा के भीतर खर्च करने में सुविधा हो। 

उन्होंने कहा कि सूबे में लोगों की आमदनी बढ़ रही है। मध्यम वर्ग के लोगों की भी क्रय शक्ति बढ़ी है। बाजारों की स्थिति बेहतर हुई है।

समीक्षा बैठक में वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया। उन्होंने कंप्रीहेंसिव फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में बताया गया। यह व्यवस्था लागू होने से सिस्टम पूरी तरह से पेपरलेस हो जाएगा। इस सिस्टम पर काम करने वाला बिहार दूसरा राज्य होगा।


बैठक में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, मुख्यममंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार और सचिव व्यय राहुल सिंह भी मौजूद थे।

Suggested News