बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को दिया निर्देश, अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए करें सघन अनुश्रवण

सीएम नीतीश ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को दिया निर्देश, अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए करें सघन अनुश्रवण

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि अन्य राज्यों में लॉकडाउन में फॅसे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के लिये सघन अनुश्रवण करें। अन्य राज्यों में बिहार के फॅसे लोगों को भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो, इस पर पैनी नजर रखें। 

उन्होंने कहा है कि सभी राज्यों के लिये अलग-अलग एक नोडल ऑफिसर बनायें और उनके साथ बेहतर समन्वय रखें ताकि लोगों को ठीक से मदद की जा सके। साथ ही जिन राज्यों से समन्वय स्थापित हो चुका है, वहां बिहार के फंसे लोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने  के लिये आवश्यक कदम उठा रही है, लेकिन इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना जरुरी है। इसके लिए जो जहां है सोशल डिस्टेंसिंग अपनाये। आप लोग घरों के अंदर रहें और अनावश्यक रुप से बाहर न निकले। 

मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सक्षम होंगे।  

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News