CM नीतीश जी यही सुशासन है! बिहार में अपराधी पिस्तौल लेकर घूम रहा है और पुलिस कप्तान छाता लेकर लालू के पीछे चल रहे हैं... भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

CM नीतीश जी यही सुशासन है!  बिहार में अपराधी पिस्तौल लेकर घूम रहा है और पुलिस कप्तान छाता लेकर लालू के पीछे चल रहे हैं... भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तब आई एस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे. अब एसडीपीओ साहब लालू को छाता लगाकर चल रहे हैं. लालू यादव को लेकर यह तंज भाजपा नेता सुशील मोदी ने कसा है. उन्होंने मंगलवार को इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एस डी पी ओ पर कार्यवाई करने की हिम्मत दिखाने की मांग की. दरअसल, लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव के साथ गोपालगंज गए हुए हैं. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने वहां के मन्दिरों में पूजा की. जिस समय लालू वहां पहुंचे तब बारिश हो रही थी. लालू को बारिश से बचाने के लिए कई लोगों ने छाता लगा रखा था जिसमें एक एस डी पी ओ भी शामिल थे. 

अब इसे लेकर बिहार भाजपा और सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को घेरा है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लालू जब मुख्यमंत्री थे तब आई एस अधिकारी उनका थूकदान उठाया करते थे, अब तो गनीमत है कि एसडीपीओ साहब लालू के लिये छाता उठाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश जी का यही सुशासन है? नीतीश जी ऐसे एस डी पी ओ पर कार्यवाई करने की हिम्मत दिखायेंगे? 

वहीं बिहार भाजपा की ओर से भी सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार को लालू के बहाने घेरा गया. भाजपा ने कहा, बिहार में अपराधी पिस्तौल लेकर और पुलिस कप्तान छाता लेकर घूम रहे हैं। कभी अधिकारियों से खैनी रगड़वाने वाले लालू जी के पीछे DSP रैंक का अधिकारी छाता लेकर घूम रहा है। पैरोल पर बाहर निकले लालू प्रसाद जी को VVIP ट्रीटमेंट देने में महाठगबंधन सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोचिए जब जनता के सेवक छाता ढोने में लग जाएं तो आमजन की क्या हालत होगी?

लालू यादव कई वर्षों के बाद अपने जिले गोपालगंज गए हैं. वे वहां अपने ससुराल और पैतृक गांव भी गए हैं. इसी दौरान लालू बारिश में ही मंदिर में पूजा करने गए थे और उसी समय का वीडियो भाजपा ने पोस्ट किया है. इसमें लालू को छाता लगाए सख्श के बारे में कहा गया है कि वे एस डी पी ओ हैं. 



Find Us on Facebook

Trending News