CM नीतीश को सबसे अधिक अपराध पर घेरने वाले कुशवाहा JDU MLC बनते ही कह रहे- बिहार में लोग अब निर्भय होकर चल रहे

पटना: बिहार विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण के बाद उपेंद्र कुशवाहा पहली बार बिहार विधान परिषद पहुंचे साथियों उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि लगातार मेरी लड़ाई शिक्षा को लेकर रही है अब मेरी लड़ाई काफी आसान हो गया है क्योंकि मैं सरकार के करीब पहुंच चुका हूं तो इस बात पर चर्चा होगी और साथ ही साथ है जिस प्रकार से नीतीश कुमार के शासनकाल में जो काम हुए हैं वह काफी सराहनीय है.

 आगे उन्होंने कहा सदन में काम करते हुए लोकसभा राज्यसभा में जो मुझे एक्सपीरियंस मिला है उस बिहार के जनता के हित में मैं बेटर से बैटर हम करेंगे. अगर आप 15 साल पहले का बिहार और अभी के बिहार को देखेंगे तो उसमें बहुत अंतर आ गया है. जिस तरीके से परिवर्तन हुआ है सड़कों का जाल बिछा है बिजली गांव-गांव घर-घर तक पहुंची है, पहले लोग सड़क पर चलने से डरते थे शाम होने के बाद लोग घर से नहीं निकलते थें. 

आज तो इतना ढंग से चलते हैं जैसे कोई डर ही नहीं है. यह जो वातावरण बना है यह निश्चित रूप से बहुत अच्छा परिवर्तन है और आम आदमी भी इस परिवर्तन को महसूस कर रहा है.

पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट