दिल्ली में JDU की भद्द पीटने के बाद सीएम नीतीश ने कहा-जनता मालिक है...

पटना : दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार की वापसी पर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बस इतना कहा कि जनता मालिक है.

सीएम नीतीश कुमार आज पटना के राजेंद्रनगर  के रोड नंबर 3 केपार्क में स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान जब सीएम नीतीश से दिल्ली चुनाव नतीजों के लेकर सवाल किया गया था उन्होंने बस इतना कहा कि जनता मालिक है. 

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने भी बीजेपी के साथ मिलकर 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन जो नतीजे आ रहे हैं वो किसी लिहाज से जेडीयू के पक्ष में नहीं है.

पटना से अनिल की रिपोर्ट