कुशेश्वरस्थान-तारापुर के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश कुमार, अपनी सरकार बचाने के लिए दोनों सीटों पर पक्की करेंगे अपनी जीत

PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से रवाना हो गए हैं। वहीं उनके साथ कई एनडीए के नेता भी चुनाव प्रचार करने के लिए निकले हैं। बता दें नीतीश कुमार दो दिन तक चुनाव प्रचार करेंगें। इस दौरान दोनों सीटों को लेकर वह पांच चुनावी सभाएं करेंगे।
25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान खेल मैदान धबोलिया में 11:45 बजे जनसभा करेंगे.वहीं, मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान गाजीपुर में 1:45 पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहले से वहां मोर्चा संभाले हुए हैं.
26 अक्टूबर को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री एवं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के रानी प्रभावती उच्च विद्यालय खेल मैदान संग्रामपुर में 11:00 बजे पहली सभा करेंगे. 12:30 बजे जगन्नाथ उच्च विद्यालय खेल मैदान टेटिया प्रखंड टेटियाबंबर में सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं सीएम की तीसरी सभा दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 2:30 बजे खेल मैदान ग्यासपुर में होगी. सभी नेता एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील करेंगे. तीनों सभाओं में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी साथ रहेंगे. उसके बाद वे 4:30 बजे पटना वापस लौट आएंगे.