बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश का आदेश-कोरोना प्रभावित जिलों के लिए एक्शन प्लान बनाएं

CM नीतीश का आदेश-कोरोना प्रभावित जिलों के लिए एक्शन प्लान बनाएं

DESK: बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज बिहार भर में जारी कार्यों की समीक्षा बैठक की. जिसके बाद सीएम नीतीश ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद बिहार में कंटेनमेंट प्रोटोकॉल को दृढ़ता से लागू कराने की बात कही है. साथ ही कंटेनमेंट ट्रेसिंग, सैंपल कलेक्शन को एडवांस प्लानिंग के साथ किये जाने का निर्देश भी दिया है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गहनता से कराने के निर्देश भी दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिलों में पाए जा रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या के आधार पर जिले के लिए विशेष एक्शन प्लान बनाते हुए संक्रमण की चीन को रोकने की दिशा में कार्रवाई हो. 

बिहार में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच चिन्हित किए गए सभी हॉटस्पॉट एवं उसके आसपास के क्षेत्रों तथा संदिग्ध क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए हैं

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे कामों से संबंधित विभाग को लगातार इस पर नजर बनाए रखने और अनुश्रवण करने का आदेश भी दिया है. साथ ही नीतीश कुमार ने आपदा राहत केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए हैं

Suggested News