बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामला, ख़बरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन की बात करेगा

CM नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामला, ख़बरदार अगर कोई  नैतिकता, सुशासन की बात करेगा

पटना : बिहार चुनाव खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव का ट्वीटर वार तेज हो गया है. तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने आज ट्वीटर पर लिखा है कि नीतीश कुमार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. ख़बरदार अगर कोई नैतिकता,सुशासन और लोकलाज की बात करेगा। बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है.

आगे तेजस्वी यादव लिखते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी 19 लाख नौकरी, शिक्षकों के लिए समान काम-समान वेतन, कृषि ऋण माफ़ी, बिजली दर कम करना, पुरानी पेंशन लागू करना, संविदाकर्मी, शिक्षा पर बजट का 22 फ़ीसदी खर्च करने, उद्योग लगाने, Super Speciality अस्पताल बनाने जैसे जन सरोकारी मुद्दों पर विमर्श क्यों नहीं करते ?

कुल मिलाकर कहें तो मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद तेजस्वी यादव की तल्खी और भी बढ़ गई है. अब तेजस्वी यादव अब मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव के इस प्रहार को काउंटर करने के लिए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रवक्ता संजय सिंह, अजय आलोक और नीरज कुमार ने एक साथ प्रेस कॉन्फेंस किया. इस दौरान  वशिष्ठ नारायण मेवालाल चौधरी पर तेजस्वी यादव बोल रहे हैं. उनको अधिकार नहीं सवाल पूछने का. उन पर तो खुद अनेकों आरोप है. क्या उन्होंने खुद परआरोपों पर जवाब दिया है.

तो अशोक चौधरी ने कहा कि हम न किसी को फंसाते है और न ही किसी को बचाते हैं. मेवालाल चौधरी के मामले में ये दिख चुका है. जो लोग हम पर पश्न खड़ा कर रहा है. उनको खुद देखना चाहिए उनका आचरण सार्वजनिक जीवन में कैसा है. नीतीश कुमार जब रेल मंत्री थे तब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया.  बिहार में सीएम पद से इस्तीफा देकर मांझी को सीएम बनाया था. उम्मीद है अब तेजस्वी यादव भी सार्वजनिक जीवन में आदर्श स्थापित पर विपक्ष के नेता के तौर पर इस्तीफा देंगे

Suggested News