‘इंडिया’ की तीसरी बैठक के पहले दिल्ली रवाना हुए सीएम नीतीश, कांग्रेस आलाकमान और विपक्षी नेताओं से मिलकर बनाएंगे विशेष रणनीति

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली में विपक्षी दलों के कई नेताओं से मिल सकते हैं. नीतीश दोपहर बाद दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहाँ वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बाद में नीतीश कुमार विपक्षी एकता की पहल को मजबूत करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने की मुहिम में लगेंगे. इसमें नीतीश कुमार की पहली मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होगी. बाद में उनके कांग्रेस आलाकमान से भी मिलने की संभावना है.
दरअसल, बुधवार को अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. नीतीश ने पटना से दिल्ली रवाना होने के पहले केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- 'दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है।' अब दिल्ली में दोनों नेताओं की होने वाली मुलाकात को भी बेहद खास माना जा रहा है.
नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष अगस्त 2022 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उसके बाद से वे केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में लगे. उनकी पहल रंग भी लाई और अब तक विपक्षी दलों की दो बैठक पटना और बेंगलुरु में हो चुकी है. अब तीसरी बैठक इस महीने के अंत में मुम्बई में होगी. सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा और वहां अरविंद केजरीवाल सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मिलने के कार्यक्रम को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
मुम्बई में होने वाली विपक्षी के 'इंडिया' की बैठक में इस बार कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. इसमें इंडिया का संयोजक बनाने, सभी दलों के बीच आपसी मंत्रणा के लिए एक समन्वय समिति बनाने और अलग अलग राज्यों में सीटों के बंटवारे पर सहमति के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. ऐसे में नीतीश कुमार आज के दिल्ली दौरे में इन मामलों को लेकर केजरीवाल सहित अन्य नेताओं से एक रुपरेखा तैयार कर सकते हैं. इसके बाद मुम्बई की बैठक में नीतीश को लेकर बाद ऐलान हो सकता है जिसमें उन्हें संयोजक बनाने की बातें कही जा रही हैं.