CM नीतीश ने बुलाई कैबिनेट की मीटिंग, विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की 12 सीटों को भरने का पास होगा प्रस्ताव !

पटना : CM नीतीश ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है.  अमूमन  बिहार कैबिनेट की बैठक शाम में  आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार  सुबह  में  कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक  संवाद में आयोजित की गई है.  चर्चा है कि आज की कैबिनेट बैठक में विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से खाली हुई 12 सीटों  पर नए उम्मीदवार को भरने का प्रस्ताव  रखा जाएगा.

 राजपाल कोटे से विधान परिषद के लिए बीजेपी और जेडीयू में कई दौर की बातचीत हो चुकी है.  इसके साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी मुहर लगेगी.