बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राबड़ी ने नियोजित शिक्षकों को लगाया मलहम, नीतीश को बताया जिम्मेवार

राबड़ी ने नियोजित शिक्षकों को लगाया मलहम, नीतीश को बताया जिम्मेवार

PATNA : कल जब से नियोजित शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है मानो विपक्ष को बैठे बिठाए एक तुरुप का पत्ता हाथ लग गया है । सुप्रिम कोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के मामले में पटना हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए समान काम का सामान वेतन नहीं देने का फैसला सुनाया है। यह फैसला आते ही विपक्षी नेताओं ने इसे हाथों हाथ लेते हुए नियोजित शिक्षकों को लेकर सहानुभूति दिखाना शुरू कर दिया। 

इसी कड़ी में राबड़ी देवी ने भी ट्वीट किया है। जिसका आशय यह है कि नैतिक पुरुष नीतीश कुमार के पास ब्रजेश ठाकुर जैसे चेलों जिसने बालिका गृह को बलात्कार गृह में तब्दील कर दिया उसे देने के लिये करोड़ों रुपये हैं, लेकिन बच्चों के भविष्य संवारने में जुटे शिक्षकों को देने के लिये पैसे नहीं हैं।

गौरतलब है पटना हाईकोर्ट के द्वारा समान काम के लिये समान वेतन पर नियोजित  शिक्षको के पक्ष में फैसला आने के बाद  बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गयी थी, जिसमे कल सरकार के पक्ष में फैसला आया है। बिहार सरकार समान काम के लिये समान वेतन देने को तैयार नहीं है।

Suggested News