नालंदा- मंगलवार को मुख्यमंत्री अपने गृह जिला नालंदा के दौरे पर थे. सीएम का हिलसा में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम था. इस दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए राजद के मुख्य प्रवक्ता खड़े थे. लेकिन एक गजब नजारा देखने को मिला . मुख्यमंत्री का काफिला हिलसा पहुंचा तो राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए गुलदस्ता और चादर लेकर खड़े थे. उनकी आँखों के सामने से मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला पार कर गया. नीतीश कुमार ने देखा,कार में हाथ जोड़ा, . जब नीतीश का काफिला नहीं रुका तो बेचारे राजद प्रवक्ता महोदय झेंप गए. राजद के मुख्य प्रवक्ता महोदय के गुलदस्ता का फूल तब मुरझा गया जब वे सीएम साहब के स्वागत के लिए पलक पववाड़े बिछा कर इंतजार कर रहे थे, काफिला आता देख हाथ में फूल का गुलदस्ता लिए सावधान हो इंतजार करते रहे कि काफिला रुकेगा वे सीएम साहब का स्वागत करेंगे, लेकिन ये क्या सीएम ने देखा भी कार से हाथ भी जोड़ा लेकिन काफिला नहीं रुका . अब मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह का मायुस होना उचित हीं था. ताजे फूल मुरझा गए थे , शक्ति सिंह को नीतीश का स्वागत किए बिना हीं लौटना पड़ा.
सीएम नीतीश नालंदा में इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे और हिलसा के सरदार पटेल कॉलेज परिसर में स्थापित सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. सरदार पटेल कॉलेज पहुंचने के दौरान ये वाक्या हुआ कि सीएम के स्वागत को तैयार राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह के लिए नीतीश रुके नहीं और अपने गन्तव्य की ओर बढ़ चले.
ये घटना हिलसा ( नालंदा ) का है और शक्ति यादव यहां से विधायक भी रह चुके हैं. इस बार अपनी हार के बाद धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट भी गए थे. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह तेजस्वी यादव के करीबी भी बताए जाते हैं.
नीतीश महागठबंधन के साथ भले आ गये हैं और आरजेडी की कृपा से अब भी सीएम बने हुए हैं, लेकिन सच यह है कि राजद के कुछ नेता उन्हें पच नहीं रहे. तभी तो बार-बार चेतावनी के बावजूद राजद के कुछ नेता विष वमन कर नीतीश की मुश्कीलें भी बढ़ा रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी के करीबी शक्ति सिंह को भाव न देकर सीएम क्या संदेश देना चाहते है ये आने वाले वक्त में पता चलेगा.