बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तत्काल सहायता राशि वितरण का सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ, सूखे से पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में भेजी गई 3000 की राशि

 तत्काल सहायता राशि वितरण का सीएम नीतीश ने किया शुभारंभ, सूखे से पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में भेजी गई 3000 की राशि

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य में सूखा से प्रभावित पंचायतों के परिवारों को तत्काल सहायता हेतु 3000 रुपए प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान का शुभारंभ माउस क्लिक कर कर दिया।

 पहले चरण में सूखा प्रभावित पंचायतों के कुल 1 लाख 26 हजार 918 सत्यापित परिवारों को कुल 38 करोड़ 7 लाख 54 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि का ट्रांसफर पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में किया गया जो उन्हें 48 घंटे में प्राप्त हो जाएगा।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विषेश कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह सहित आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी एवं आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Suggested News