लालू यादव के साथ सीएम नीतीश फिर से मिलाएंगे हाथ? जदयू अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, मंत्रिमंडल विस्तार का संशय हुआ साफ
पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः साथ आने का ऑफर दिया गया है. सीएम नीतीश ने शनिवार को लालू यादव के ऑफर पर कहा कि हम तो इन लोगों के साथ गए थे. लेकिन वहां गड़बड़ी हो रही थी. सब ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए हम वापस एनडीए में आ गए. दरअसल, लालू यादव ने एक दिन पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार के लिए हमेशा उनका दरवाजा खुला है. अगर वे आना चाहते हैं तो देखेंगे. लालू यादव की इस टिप्पणी से चर्चा तेज हो गई कि कहीं फिर से नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच भीतरखाने कोई खिचड़ी तो नहीं पक रही. हालांकि लालू यादव के इस ऑफर पर अब नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि किस वजह से एनडीए के साथ आए हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी नीतीश कुमार ने बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. 28 जनवरी को सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं जदयू के तीन और भाजपा, हम तथा एक निर्दलीय विधायक ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. अब मंत्रिमंडल विस्तार पर नजर टिकी है लेकिन सीएम नीतीश ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कब तक नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
शराबबंदी पर घेरा : बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा है कि वे जन नायक कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर हैं. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने शराबबंदी की थी. लेकिन कर्पूरी ठाकुर के सीएम पद से हटने के बाद फिर राज्य में शराब की बिक्री लागू हो गई. लेकिन, हम आए तो फिर से कर्पूरी ठाकुर का सपना साकार कर रहे हैं. राज्य में शराबबंदी लागू किया लेकिन इसे लेकर कई लोग हमारे खिलाफ में रहते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लिया.
कोई नहीं रहेगा साथ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीतीश कुमार ने जोरदार हमला किया है. राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार पहुंचने पर कांग्रेस नेता ने नीतीश कुमार के पलट जाने पर उन्हें घेरा था. अब नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस के साथ कोई नहीं रहेगा. सब चला जाएगा. इनका कुछ होने वाला नहीं है. जाति गणना के क्रेडिट को भुनाने वाले राहुल के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा जाति आधारित गणना हमने करवाया और सबको उसे आधार पर मदद भी कर रहे हैं.
एनडीए 400 पार : लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के 400 सीटों से ज्यादा जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे पर नीतीश कुमार ने भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सर्वाधिक सीटें जीतेगी. हमारा गठबंधन पिछली बार से ज्यादा लोकसभा सीटों पर सफल रहेगा. बिहार में एनडीए ने पिछले चुनाव में 40 में 39 लोकसभा की सीटें जीती थी. सीएम नीतीश ने विश्वास जताया कि इस बार एनडीए फिर से पीएम मोदी के भरोसे के अनुरूप प्रदर्शन करेगा.