बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डेढ़ साल बाद पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे सीएम नीतीश, गया एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना

डेढ़ साल बाद पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे सीएम नीतीश, गया एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना

PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। पीएम करीब डेढ़ बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं सीएम नीतीश पटना से गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम नीतीश और पीएम मोदी करीब डेढ़ साल के बाद एक साथ मंच साझा करने वाले हैं। सीएम और पीएम गया एयरपोर्ट से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद हैं।  

सीएम के साथ जाएंगे औरंगाबाद

जानकारी के अनुसार डेढ़ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम और डिप्टी सीएम के साथ वह औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शनिवार को पीएम मोदी सेना के विमान से दोपहर करीब डेढ़ बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। फिर बेगूसराय जाएंगे। गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

औरंगाबाद में इतने करोड़ योजनाओं की देंगे सौगात

वहीं आधिकारिक जानकारी के अनुसार औरंगाबाद में प्रधानमंत्री केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 11 परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इसकी लागत 18 हजार 188 करोड़ है। इसी तरह रेलवे की चार परियोजनाओं की गत 826 करोड़ है। जलशक्ति मंत्रालय की 12 योजनाओं की लागत 2188 करोड़ है। इस तरह औरंगाबाद में पीएम कुल 21 हजार 203 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वहीं बेगूसराय में प्रधानमंत्री रेलवे की 3917 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की एक लाख 56 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे।

बिहार को देंगे सौगात

वहीं पीएम बिहार को बेगूसराय में कुल एक लाख 60 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। बेगूसराय से लांच होने वाली राष्ट्रव्यापी योजना में से 29 हजार करोड़ की परियोजना बिहार के लिए है। बिहार से लांच होने वाले प्रोजेक्ट तेल और गैस फर्टिलाइजर और रेलवे के सहित कई क्षेत्रों से संबंधित है। इन परियोजनाओं में से 39 प्रोजेक्ट तेल- गैस क्षेत्र से जुड़े हैं। 

6 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

10 परियोजना रेलवे के हैं। पीएम छह नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। नए सिरे से स्थापित बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। यह प्लांट न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इस प्लांट की क्षमता 12.5 एमटीपीए यूरिया प्रोड्यूस करने की होगी।

अभिजीत सिंह की रिपोर्ट

Suggested News