बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने अपने मंत्रियों को दिया डेडलाइन, कहा- सितंबर में हो जाएगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

सीएम नीतीश ने अपने मंत्रियों को दिया डेडलाइन, कहा- सितंबर में हो जाएगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

पटना : बिहार में चुनावी तैयारियों की बीच अब सभी राजनीतिक दल पूरी तरह चुनावी मोड में दिखने लगी है. चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए सभी राजनीति दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है.

सितंबर में हो जाएगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों को साफ निर्देश दिया है अगस्त तक सारा काम निपटा लें क्योंकि सितंबर में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषण कर देगा. दरअसल सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को वर्चुअल तरीके से सड़कों का शिलान्यास कर रहे थे. 

ग्रामीण कार्यमंत्री जमीन के चक्कर में टोला संपर्क निश्चय योजना की फंसी हुई 182 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को अक्टूबर तक पूरा कर लेने का आश्वासन दे रहे थे. इसी बात पर उनको सीएम नीतीश कुमार ने टोका और कहा कि  मंत्री जी! आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इतना कहते ही ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार हड़बड़ा गए। मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी भांपते हुए कहा- सितंबर में चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर देगा। मंत्री जी आप तो चुनाव के मैदान में रहिएगा। अगले माह से सारा काम तो सचिव को ही संभालना है.

Suggested News