अचानक पहुंचे CM...कर दिया एलान..यह सब बिल्डिंग तोड़वा देंगे...जो 80 साल पुराना है..पटना एकदम नया बनेगा..बीजेपी के बयान पर बीच सड़क पर ही भड़के नीतीश

पटना- विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे चाहते हैं कि ये जल्दी तय हो कि कौन सी पार्टी किस लोकसभा सीट से लड़ेगी. उन्होनें कहा कि भाजपा बैखलायी हुई है, क्योंकि विपक्ष के एकजुट होने से भाजपा को हीं हानि होगी.
विपक्षी गठबंधन इंडिया की दो दिवसीय से पहले नीतीश ने कहा कि इंडिया गठबंधन की इस बैठक में और भी दल जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ आ जाएं.मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता से घबराकर ही भाजपा के नेता हमारे बारे में अनाप-शनाप बयान देते हैं, लेकिन मैं उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता हूं.
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथचक्र का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके अगले चरण का काम भी इसी साल पूरा रहो जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बगल के सरकारी भवन टूटेंगे और यहां पर नये ऊंचे भवन बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्सी साल पुराने भवनों को तोड़ कर नया बनाया जाएगा. उन्होनें कहा कि नए भवन जो बनेंगे वे थोड़ा हट कर बनेगा, इससे यहां की सड़कें और चौड़ी हो जाएंगी.