बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने किया भिक्षाटन, कहा कमजोर हो चुकी है आर्थिक स्थिति

BIHAR NEWS : कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने किया भिक्षाटन, कहा कमजोर हो चुकी है आर्थिक स्थिति

BHAGALPUR : कोरोना काल में डेढ़ साल से कोचिंग संस्थानों के बंद रहने के बाद प्राइवेट शिक्षक संस्थान खुलवाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर आज प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर भिक्षाटन किया। शिक्षकों का कहना है कि कोचिंग संस्थान बंद रहने से सभी प्राइवेट शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। 

प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हम लोगों का बिजली बिल और रूम किराया भी लग रहा है। किसी भी योजना का लाभ सरकार की ओर से नहीं मिल रहा है। सरकार से मांग है कि 6 तारीख से कोचिंग संस्थानों को खोलने के निर्देश दें। 

वहीं पीटीए के पेट्रोन शिक्षक आरके झा ने कहा कि हम लोगों की स्थिति खराब हो चुकी है। अब सड़क पर उतर कर भीख मांगने के सिवा कुछ भी नहीं बचा है।  शिक्षक आत्महत्या कर रहे हैं फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा की सरकार यदि आर्थिक मदद नहीं कर सकती तो किसी बैंक से जीरो फीसदी ब्याज पर लोन दिलवा दे।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News