बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में ठंड की दस्तक, 25 नवंबर के बाद पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, पटना की हवा सबसे खराब

 बिहार में ठंड की दस्तक, 25 नवंबर के बाद पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, पटना की हवा सबसे खराब

पटना- बिहार में ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है.हवा की रुख बदलने से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम में ठंड महसूस होने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम में धुंध भी दिखने लगी है. पछुवा हवा के कारण दिन का पारा भी लुढ़कने लगा है. वहीं रात के तापमान में भी 15 डिग्री से भी नीचे तापमान दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़ें निकाल लिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं के कारण आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. दिन में आसमान साफ रहने के कारण लोगों को सूर्य दर्शन तो हो रहा है लेकिन पछुआ हवा के कारण कनकनी भी महसूस की जा रही है. शाम ढलते ही ठंड की प्रचंडता पढ़ जाती है. 

गर्म कपड़े लोगों ने निकालने शुरु कर दिए हैं.रात को लोगों ने कंबल निकाल लिया है तो स्वेटर भी लोगों ने पहनना शुरु कर दिया है. वहीं बदलते मौसम से लोगों को सर्दी खांसी की शिकायत ज्यादा हो गई है. बीमार मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में ठंड में और बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है. पछुआ हवा के कारण कनकनी भी बढ़ने की उम्मीद है. बिहार में आगामी 27 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहने के आसार है. मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर  तक बना हुआ है. इसकी वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने का आसार है. साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.  

राज्य में पिछले 24 घंटे में बांका जिला सबसे ठंड रहा, जहां न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमुई का 15.2, कटिहार का 18.8, नवादा का 15.5, गया का 15.2, औरंगाबाद का 16.2, कैमूर का 16.7, बक्सर का 1603, आरा का 18.1 और पटना का 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 18.9, वैशाली का 17.3, छपरा का 19.2, सिवान का 16, गोपालगंज का 15.5, मोतिहारी का 15.5, सीतामढ़ी का 14.7 दरभंगा का 16.4, वैशाली का 17.3, सुपौल का 18.4, पूर्णिया का 17.2 और कटिहार का 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वहीं मौसम बदलने के साथ शहरों की हवा भी बदल रही है और कई जिलों की हवा जहरीली हो गई है. सबसे खराब स्थिति राजधानी पटना और पूर्णिया का है. जहां एक्यूआई 350 के पार है. सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण सूचकांक पूर्णिया में 393तो पटना में 352 रहा है. वहीं छपरा का वायु प्रदूषण सूचकांक 304, मुजफ्फरपुर का 315,गया का 330, भागलपुर का 322, सहरसा का  320 था. मोतिहारी का एक्यूआई 274 तो किशनगंजका एक्यूआई  160 तो हाजीपुर का 202 और सासाराम का एक्यूआई  153था. हवा जहरीली होने के कारण सांस के मरीजो को परेशानी हो सकती है. हार्ट के मरीजों को सावधानी बरतने की खास जरुरत है.

Suggested News