पटना- बिहार में दिवाली के बाद से ही मौसम रंग बदलने लगा है. सुबह पटना समेत कई जिलों में रात कनकनी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान यहां मौसम शुष्क रहेगा. यहां अधिकांश हिस्सों में कोहरे छाए रहेंगे. इसके साथ ही धीरे-धीरे ठंड बढ़ती रहेगी .तापमान में लगातार गिरावट से ठंड में वृद्धि होने लगी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन में सबसे कम रहा. तापमान में गिरावट से सूरज ढलने के साथ ठंड का एहसास होने लगा है. इस दौरान एनएच और ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा भी दिख रहा है.
मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि 19 नवंबर तक मौसम शुष्क रह सकता है. आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार को पिछले दिनों की तुलना में अधिक ठंड महसूस हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से शाम से लेकर सुबह तक ठंड रहेगी. वहीं, अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
राजधानी पटना सहित राज्य के 24 शहरों में पछुआ का प्रभाव बनने से न्यूनतम तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान जारी किया था. रविवार से ही पछुआ का प्रसार बढ़ा है. शुष्क पछुआ और उत्तर पछुआ का प्रभाव अभी और बढ़ने वाला है. इसका सीधा असर न्यूनतम तापमान पर दिखेगा. अगले दो-तीन दिनों में एक दो जगहों पर पारा इस सीजन के सबसे न्यूनतम स्तर पर आ सकता है. मंगलवार को पटना, बेगूसराय, छपरा, भागलपुर, सीवान समेत 12 जिलों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा. पटना के गांधी मैदान में 372, दानापुर में 365, समनपुरा में 362, राजवंशीनगर का 359, पटना सिटी का 279 और तारामंडल के पास यह सूचकांक 205 रहा. पटना शहर में पिछले कई दिनों से सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र गांधी मैदान बना हुआ है. हालांकि 14 नवंबर की सुबह कई शहरों के एक्यूआई में थोड़ा सुधार हुआ है. प्रदूषण के चलते पटना के कई इलाकों में नगर निगम की टीम ने पानी का छिड़काव किया.
पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतन तापमान 18°C रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतन तापमान 19°C रहने की संभावना है. सुबह शाम कोहरा रहेगा. बाकी दिन में धूप खिली रहेगी. मौसम पूर्वानुमान में सुबह में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान एक से दो किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा के चलने का अनुमान है. रात गहराने के साथ ही कोहरे का असर दिखने लगता है और सुबह तक इसका असर दिख रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों के परिचालन में दिक्कत आने लगी है.