1971 युद्ध के हीरो रहे कर्नल धर्मवीर का निधन, 24 साल पहले आई फिल्म बॉर्डर में बताया गया था शहीद

DESK : 1998 में जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्म बॉर्डर में जिस किरदार को सबसे ज्यादा तारीफें मिली, वह किरदार था अक्षय खन्ना द्वारा निभाया गया कर्नन धर्मवीर का। फिल्म के अंत में धर्मवीर को शहीद बताया गया था। लेकिन धर्मवीर उस समय जीवित थे। अब 1971 में पाकिस्तान के साथ लोंगेवाला युद्ध के हीरो रहे कर्नल धर्मवीर का सोमवार को गुरुग्राम में निधन हो गया।
1971 के युद्ध में निभाई थी बड़ी भूमिका
धर्मवीर सिंह 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ उस युद्ध का हिस्सा थे, जिसकी एक छोटी सी टुकड़ी ने पाकिस्तान की भारी भरकम सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उस समय धर्मवीर सिंह लेफ्टिनेंट के रूप में जैसलमेर स्थित लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात थे।4 दिसंबर को बॉर्डर पेट्रोलिंग के वक्त उन्हें भारत आते हुए पाकिस्तान के टैंकों की आवाज सुनाई दी. उस वक्त वे कैप्टन थे. इसकी जानकारी उन्होंने सीनियर अफसरों को दी और अतिरिक्त सेना की तैनाती की मांग की। अहम जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और एयरफोर्स ने जरूरी कदम उठाए।
20-22 जवानों के साथ रात भर की लड़ाई
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बॉर्डर पोस्ट पर उस वक्त सिर्फ 20-22 जवान थे और उन्होंने पूरी रात पाकिस्तान की सेना को बॉर्डर पर उलझाए रखा. सुबह के वक्त भारतीय एयरफोर्स उनकी मदद के लिए पहुंची। अगले दिन दोपहर में हमला पूरी तरह से रुका। इस दौरान पाकिस्तान के 12 टैंक हवाई हमले में, 12 टैंक एंटी टैंक मिसाइल के हमले में तबाह हो गए थे।
सेना ने दी मौत की जानकारी
सेना के जयपुर स्थित कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने कर्नल धर्मवीर सिंह के निधन की जानकारी दी है। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कर्नल धर्मवीर सिंह ने 1992 से 94 तक 23वीं पंजाब बटालियन की कमान संभाली।