बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाँका में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का कमिश्नर और डीएम ने किया उद्घाटन, 45.80 लाख रूपये आयी है लागत

बाँका में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का कमिश्नर और डीएम ने किया उद्घाटन, 45.80 लाख रूपये आयी है लागत

BANKA : जिले के बहरा पंचायत में नव निर्मित ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक का उद्घाटन कमिश्नर दयानिधान पांडे एवं जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस संबंध में आयुक्त दयानिधान पांडेय ने बताया कि अबतक प्रदेश के चार जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण करवाया गया है। टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण 45 लाख 80 हजार की लागत से कराया गया है।


उन्होंने कहा की डीटीओ और एमवीआई द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व यहां फोर व्हीलर और टू व्हीलर चलाकर ट्रैक पर टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा।टेस्टिंग ट्रैक के उद्घाटन में एडीएम  माधव कुमार सिंह,एसडीएम डॉ प्रीति,वरीय उपसमाहर्ता निधि कुमारी,स्वाति कुमारी,डीसीओ संगीता झा, डीटीओ अशोक कुमार, एमभीआई  अरुण कुमार,डीडीसी कौशलेंद्र कुमार,डीसीएलआर पारुल प्रिया,जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव रंजन,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किरण सिंह, बांका बीडीओ डॉ संजय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बताते चले की राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने वालों को इसी ट्रैक की परीक्षा से गुजरना पड़ता है। स्मार्ट फोन के माध्यम से चालकों की दक्षता मापी जाती है। साथ ही ट्रैक पर लगे कैमरे चालकों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। 

थोड़ी- सी गलती होने पर उनका अंक कम हो जाता है। अंक कम मिले तो फिर उन्हें लाइसेंस जारी नहीं किया जाता। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा दाएं- बाएं करने की कोई गुंजाइश नहीं होती है। 

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Suggested News