बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विश्वेश्वरैया भवन अग्निकांड की जांच के लिए बनाई गई समिति, इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

विश्वेश्वरैया भवन अग्निकांड की जांच के लिए बनाई गई समिति, इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

PATNA : बुधवार को पटना विश्वेश्वरैया भवन ( तकनीकी सचिवालय) में 11 लगी आग में सबकुछ जलने के बाद अब इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।  भवन निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कुमार रवि ने स्वयं घटना स्थल पर जाकर पूरे मामले की छानबीन की। बताया कि प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। घटना की जांच करायी जाएगी।

विभाग के चीफ इंजीनियरों की बनाई टीम

तकनीकी सचिवालय में हुए अग्निकांड की जांच के लिए विभाग ने अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया है। इस जांच कमेटी में मुख्य अभियंता, इलेक्ट्रिकल, मुख्य अभियंता, भवन निर्माण, पटना, अधीक्षण अभियंता, पटना एवं अगलगी से संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। जांच कमेटी सरकारी कार्यालयों में हुए नुकसान का आकलन करेगी। 

आज ग्रामीण कार्य विभाग के नुकसान का लिया जाएजा

इस अगलगी की घटना में विश्वश्वरैया भवन के तीन फ्लोर पूरी तरह से जल गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण कार्य विभाग को उठाना पड़ा है। ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि आज विभाग का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही बताया जा सकता है कि विभाग को कितना नुकसान हुआ है। 




Suggested News