बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के डीजीपी ने पुलिस को दी छवि सुधारने की नसीहत, बोले- आम आदमी के मन में पुलिस को लेकर है निगेटिव सोच

बिहार के डीजीपी ने पुलिस को दी छवि सुधारने की नसीहत, बोले- आम आदमी के मन में पुलिस को लेकर है निगेटिव सोच

PATNA : आरपीएफ द्वारा कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में रेल एसपी सुजीत कुमार भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग बहुत अच्छी पुलिसिंग है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के मन में पुलिस के बारे में निगेटिव सोच ज्यादा है इसलिए कम्युनिटी पुलिसिंग सफल नहीं हो पा रही है। सबसे पहले पुलिस को अपनी छवि सुधारनी होगी।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि समाज मे नौजवान का आकर्षण अपराध के प्रति बढ़ा तो कोई पुलिस रोक नहीं पाएगा, इसलिए अच्छे समाज का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि बुरे लोगों के संगत में युवा न आएं ।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर युवा वक्त बर्बाद कर रहे हैं समझो अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। युवाओं को सोशल मीडिया से बचना चाहिए।

Suggested News