वैशाली में व्रजपात के शिकार हुए दंपत्ति के परिजनों को दिया गया मुआवजा, सीएम नीतीश ने जताया था दुःख

VAISHALI: वैशाली जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत अंतर्गत हरपुर बेलवा गांव में बीते दिन आकाशीय बिजली गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई थी। वहीं दंपत्ति के मौत के दूसरे दिन मृतक के परिजनों को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा 4 लाख रुपए दिया गया है।
दरअसल, आपदा के अंतर्गत घोषित अनुग्रह अनुदान के तहत महुआ अंचलाधिकारी अमर कुमार सिंहा ने चार-चार लाख रुपये का चेक मृतक दंपत्ति के परिजनों को सौंपा गया है। मालूम हो कि बीते बुधवार महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत के हरपुर बेलवा में अहले सुबह 52 वर्षीय राज नारायण पासवान एवं उनकी 45 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के आकाशीय बिजली से हुई मौत हो गयी थी।
वहीं मौत की खबर से सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपए की राशि अभिलंब भुगतान करने का आदेश दिया था। जिसका अनुपालन करते हुए महुआ अंचलाधिकारी अमर सिंहा, राजस्व अधिकारी खुशबू गौतम, राजस्व कर्मचारी विजय देवराज सिंह ने संयुक्त रूप से मृतक के पुत्र नंदलाल पासवान एवं पवन कुमार को चार चार लाख रुपए का चेक सौंपा गया है।
बताते दें कि, इन दिनों आकाशीय बिजली गिरने के कारण कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं राज्य के कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश से परेशान है। तो वहीं कुछ राज्यों में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है।