NALANDA : विकास की गाथा लिखने वाले नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में विकास की राह में अनेक बाधाएं हैं। चंडी प्रखंड के तुलसीगढ़ पंचायत का महमदपुर गांव इसका जीता जागता उदाहरण है। पिछले 10 सालों से ग्रामीण 'मुहाने नदी' पर पुल की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है।
पुल नहीं होने के कारण महमदपुर गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज से 6 किलोमीटर और नरसंडा एनएच से 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। स्कूल, अस्पताल, बैंक जैसे ज़रूरी स्थानों तक जाने के लिए उन्हें 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।अगर 'मुहाने नदी' पर पुल बन जाए तो जलालपुर, रैठा, कोरूत, ढकनीय, मुबारकपुर समेत आसपास के आधे दर्जन गांवों के लोगों को तुलसीगढ़ जाने के लिए केवल 1 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा।
15 साल पुराने चचरी पुल का करना पड़ता है प्रयोग
इस समय ग्रामीण 15 साल पहले श्रमदान से बनाए गए चचरी पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन ने पुल निर्माण की पहल की, लेकिन ये सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहा।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है।
REPORT -- PRANAY RAJ