बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर पुलिस का हाल: सबूत, आरोपी मौजूद,फिर भी गिरफ्तारी नहीं,वरीय अधिकारी के आदेश को ठेंगे पर रखने वाले पदाधिकारी बनाए गए थाना अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर पुलिस का हाल: सबूत, आरोपी मौजूद,फिर भी गिरफ्तारी नहीं,वरीय अधिकारी के आदेश को ठेंगे पर रखने वाले पदाधिकारी बनाए गए थाना अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर - अपहरण जैसे संगीन अपराध के मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस की ढुलमुल रवैये का बड़ा उदाहरण सामने आया है. मुजफ्फरपुर की पुलिस का हाल यह है कि सबूत और आरोपी मौजूद हैं फिर भी पुलिस पर उसे गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लग रहा है. इतना हीं नहीं जिस पदाधिकारी ने अपने वरीय अधिकारी के आदेश की धज्जी उड़ाई उसे थाना प्रभारी बना कर इनाम दिया जाता है.

तिरहुत रेंज के आइजी कड़क अफसर शिवदीप लांडे बने तो आस जगी थी कि मुजफ्फरपुर पुलिस का काया कल्प होगा लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.  जिले के तुर्की ओपी थाना में थाना प्रभारी के रुप में प्रमोद सिंह को नियुक्त किया गया है. ये वे हीं प्रमोद सिंह हैं जो मनियारी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और थाना क्षेत्र में अपहृत एक नाबालिग युवती के केस के अनुसंधान कर्ता भी थे, इस दौरान इन्होंने अपने वरीय अधिकारियों के आदेश की खुल कर धज्जियां उड़ाई. बदले में वरीय अधिकारियों ने अब इन्हें थाना प्रभारी बनाकर इनको वरीय अधिकारी के आदेश को न मानने की इनाम दिया है!

बता दे  जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव  से बीते महीने एक नाबालिग युवती का अपहरण गांव के ही एक युवक द्वारा कर लिया गया था.  मामले में नबालिग युवती के कैंसर पीड़ित पिता के द्वारा मनियारी थाने में  प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया, जिसमे गांव के ही कई लोग को आरोपी बनाया गया था .जिसके बाद पुरे मामले को लेकर मनियारी थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह को केस का अनुसंधान कर्ता बनाया गया.

युवती के पिता द्वारा जिले के वरीय अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगाने के बाद मामले में अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए अनुसंधान कर्ता को लड़की बरामदगी को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया, लेकिन अपने बड़े साहब के आदेश को थाने में कार्यरत छोटे साहब ने सुन कर अनसुना कर दिया . बदले में छोटे साहब को बड़े साहब ने थाना का प्रभारी बना दिया

आईजी शिवदीप लांडे से परिवार को उम्मीद है कि उसे वे न्याय दिलाएंगे. लेकिन प्रमोद सिंह के थाना प्रभारी बनने के बाद उम्मीद की डोर टूटती सी नजर आ रही है.


मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट

Suggested News