कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में किया हंगामा, कहा जहानाबाद और अरवल की हो रही है अनदेखी

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब लगभग सीटों का बंटवारा हो चुका है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों को सिम्बल भी दे दिया गया है. कल नामांकन का अंतिम दिन है. इसके मद्देनजर प्रत्याशी नामांकन करने में जुटे हैं. 

हालाँकि अभी भी कई दलों में कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं के खिलाफ नाराजगी है. इसी कड़ी में जहानाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ द्वारा पटना के सदाकत आश्रम के गेट पर हंगामा किया. 

कार्यकर्त्ताओं ने जहानाबाद और अरवल जिला और लोकसभा के अंदर एक भी सीट पार्टी को नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओ ने साफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मदनमोहन झा ने सीट बेचने का काम किया है. 

कार्यकर्ताओ ने कहा कि इस बार कांग्रेस को 70 सीट मिलने पर भी जहानाबाद और अरवल को वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा की इन दोनों जिलों में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आम जनता की सेवा में जुटी है. इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट