कांग्रेस नेता ने उठाया हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल, सनातन विवाद के बीच हिंदुत्व पर लगाया प्रश्नचिह्न

DESK. सनातन धर्म को लेकर चल रही विवादित टिप्पणियों के बीच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर ने भी हिंदू धर्म पर सवाल उठाया है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि बौद्ध धर्म और जैन धर्म की शुरूआत के बारे में सभी जानते हैं लेकिन हिंदू धर्म कब शुरू हुआ इसको लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में कई धर्मों का उदय हुआ है. जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ. हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की, यह अभी भी एक सवाल है. 

दलित समुदाय से आने वाले परमेश्वर ने कहा कि हमारे देश में बौद्ध धर्म जैन धर्म की उत्पत्ति का इतिहास है. इस्लाम और ईसाई धर्म हमारे देश में विदेश से आये. दुनिया के सभी धर्मों का सारांश मानव जाति के लिए अच्छा होना है. अनेक धर्मों का जन्म हुआ है. हिन्दू धर्म का जन्म कब हुआ? इसकी उत्पत्ति क्या है, यह प्रश्नचिह्न बना हुआ है. इसका उत्तर अभी भी नहीं दिया गया है.

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे व मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए.

Nsmch
NIHER

इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियांक खड़गे ने कहा था कि कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता हो कि आपके पास मानव होने की गरिमा है, वह धर्म नहीं है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है. हालांकि उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान की ना तो निंदा की और ना ही उन्होंने उनके विवादित बयान का समर्थन किया. हालांकि प्रियांक ने समाज में धर्म के भीरत व्याप्त कुरूतियों पर कटाक्ष किया और उसके लिए वैसे धर्म को बीमारी बता दिया.