कांग्रेस को रास आया सीएम नीतीश का फॉर्मूला, बिहार वाली योजना को साकार कर चुनावी जीत करेंगे सुनिश्चित

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार बार यह कहते हैं कि उन्होंने राज्य में जो योजनाएं शुरू की बाद में वह राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकारी गई. अब ऐसी ही एक योजना को अपनाने की तैयारी में कांग्रेस है. कांग्रेस को सीएम नीतीश का बिहार के जाति गणना कराने का फॉर्मूला रास आया है. कांग्रेस ने इसी को आधार बनाकर अगले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में जीत सुनिश्चित करने की तैयारी है. साथ ही कर्नाटक की भांति ही मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस फ्री वाली घोषणाएं कर मतदाताओं को लुभाने में लग गई हैं.
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों दलों की ओर से जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश की जा रही है। इन सब के बीच कांग्रेस लगातार मध्यप्रदेश में कर्नाटक वाली दांव खेल रही है। साथ ही साथ मध्यप्रदेश में उसने जातिगत जनगणना का भी मुद्दा उठा दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराएगी। वह एमपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में खड़गे का संबोधन कांग्रेस के लिए कई मायनों में महत्व रखता है। इसके अलावा खड़गे ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
उन्होंने कहा, सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। इसके साथ ही खड़गे ने आगामी मध्य प्रदेश चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर संत रविदास के नाम पर एक कॉलेज बनाने की घोषणा की।