बोचहाँ उपचुनाव में छठे स्थान पर चली गयी कांग्रेस पार्टी, नोटा से भी आधे मिले वोट

MUZAFFARPUR : बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को हुए उपचुनाव के बाद आज मतों की गणना हो गयी है। इस चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान ने बड़ी जीत दर्ज की है। अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। 

जबकि वीआईपी की गीता कुमारी तीसरे स्थान पर रही। कांग्रेस 6 वें स्थान पर रही। यहां कुल 25 राउंड की काउंटिंग हुई, जिसमें आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान को 82562 वोट मिले। बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 मत मिले। 

गौरतलब है की बोचहाँ में आज हुए मतगणना में कांग्रेस पार्टी को 1176 वोट मिले हैं। जबकि 2593 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इस तरह कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उसे नोटा से आधी वोट भी नहीं मिल पायी है। 

Nsmch
NIHER