कांग्रेस के पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा सभापति ने दी बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे अध्यक्ष और सदस्य का पद

पटना/दिल्ली. राज्यसभा सभापति ने मंगलवार को 8 संसदीय स्थायी समिति के पुनर्गठन की घोषणा की. इसमें लम्बे अरसे से गृह मामलों से जुड़े मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते रहे कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम को गृह मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है. साथ ही कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएससी के डेरेक ओ'ब्रायन, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह भी इस समीति में सदस्य है. कांग्रेस के दो अन्य नेताओं को अहम जिम्मेदारी देते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति का अध्यक्ष कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को बनाया गया है. वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को वाणिज्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में कांग्रेस के तीन शीर्ष नेताओं को तीन अहम सिमितियों में शामिल  करना एक बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है. वहीं वहीं बिहार से आने वाले भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और विवेक ठाकुर को क्रमशः कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय समिति और शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी समिति का अध्यक्ष कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को बनाया गया है. वहीं इस समिति में राज्य सभा सांसदों में अनिल बलूनी, निरंजन बिशी, सीमा द्विवेदी, इंदु बाला गोस्वामी, जोगिनीपल्ली संतोष कुमार, जोस के. मणि, परिमल नथवाणी, जयराम रमेश, बाम रेबिया, प्रो. रामगोपाल यादव हैं. वहीं लोक सभा सांसदों में साजदा अहमद, गुहाराम अजगल्ले, जसवन्तसिंह सुमनभाई भाभोर, डॉ. ढाल सिंह बिसेन, सुदर्शन भगत, सनी देयोल, अनंतकुमार हेगड़े, ज्योत्सना चरणदास महंत, डॉ. स्वामी साक्षी जी महाराज, असदुद्दीन औवेसी, कोठा प्रभाकर रेड्डी, डॉ. जयन्त कुमार रॉय, महेश साहू, डॉ. एम.पी. अब्दुस्समद समदानी, फ्रांसिस्को कॉस्मे, अनुराग शर्मा, सरदिन्हा, कीर्ति वर्धन सिंह, डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, मनसुखभाई धनजीभाई वसावा, राम शिरोमणि वर्मा शामिल हैं. 

वहीं वाणिज्य समिति में राज्य सभा सांसदों में अयोध्या रामी रेड्डी अल्ला,प्रियंका चतुर्वेदी, जयन्त चौधरी, धनंजय भीमराव महाडिक, दीपक प्रकाश, विक्रमजीत सिंह साहनी, डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी, के. वनलालवेना शामिल हैं. इसमें लोक सभा से प्रसून बनर्जी, राजू बिस्ता, राजकुमार चाहर, कलाबेन मोहनभाई डेलकर,  रमेशभाई लवजीभाई धाडुक, अरविन्द धर्मपुरी, डॉ निशिकांत दुबे, संतोष कुमार गंगवार, श्रीनिवास केसिनेनी, मनोज किशोरभाई कोटक, अजय कुमार मंडल, मंजुलता मंडल, नकुल के. नाथ, डॉ. गौतम सिगामणि पोन,  डॉ. मनोज राजोरिया, नाम नागेश्वर राव, अशोक कुमार रावत, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, प्रज्वल रेवन्ना, अरविन्द गणपत सावंत, गौदर मल्लिकार्जुनप्पा सिद्धेश्वर शामिल हैं. इसमें अभिषेक मनु सिंघवी को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

Nsmch
NIHER

गृह मामलों की समिति का अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से निर्वाचित भाजपा सांसद बृजलाल को बनाया गया है. वे पहले पुलिस सेवा में थे. इसमें राज्य सभा से आने वाले सांसदों में पी. चिदम्बरम, बिप्लब कुमार देब, एन.आर.एलंगो,  डॉ. अनिल जैन, सुजीत कुमार, डेरेक ओ'ब्रायन, नीरज शेखर, दिग्विजय सिंह, राकेश सिन्हा शामिल हैं. वहीं लोक सभा से संजय भाटिया, अधीर रंजन चौधरी, डॉ. (श्रीमती) काकोली घोष दस्तीदार, दिलीप घोष, दुलाल चन्द्र गोस्वामी, किरण खेर, तिरु दयानिधि मारन, राजा अमरेश्वर नाइक, रणजीतसिंह निंबालकर नाइक,  जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, गजेन्द्र सिंह पटेल, लालूभाई बाबूभाई पटेल, आर.के. सिंह पटेल, विष्णु दयाल राम,  सर्मिष्ठा कुमारी सेठी, राहुल रमेश शेवाले, रवनीत सिंह, डॉ. सत्यपाल सिंह, गीता विश्वनाथ वंगा, दिनेश चन्द्र यादव शामिल हैं.