बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार का बड़ा आदेश, ठेकेदारों को ठेका लेने से पहले करना होगा ये काम,जानें...

बिहार सरकार का बड़ा आदेश, ठेकेदारों को ठेका लेने से पहले करना होगा ये काम,जानें...

PATNA: पटना में हाईप्रोफाइल रूपेश हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। राजधानी में इंडिगो के स्टेश हेड की हत्या के बाद सरकार की भारी किरकिरी हुई है। विपक्ष ने बिहार के सुशासन राज को कटघरे में खड़ा किया है।रूपेश हत्याकांड को डीजीपी ठेका विवाद से जोड़ रहे। इसी बीच बिहार सरकार ने नया फैसला लिया है। 

मुख्य सचिव बोले......

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई थी. बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे ठेके जो आम जनता से जुड़े और सरोकार रखते हैं उनके ठेकेदारों को एसपी ऑफिस से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा. मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी कर्मचारी ठेकेदार के साथ काम करेंगे, उन्हें भी कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है. 

ठेकेदारों और कर्मियों के पास होगा आई कार्ड

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सभी ठेकेदार और कर्मचारियों के पास सरकार के द्वारा निर्गत आई कार्ड होगा। इन ठेकों में एयरपोर्ट, राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, सभी बस स्टैंड हाट और बाजार के ठेके प्रमुख हैं. हालांकि सरकार के इस आदेश से कानून-व्यवस्था कितनी पटरी पर आयेगी यह तो वक्त ही बताएगा।


Suggested News