बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

देश में हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फ़िलहाल 14 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 24 घंटों में 402 की हुई मौत

देश में हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, फ़िलहाल 14 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 24 घंटों में 402 की हुई मौत

दिल्ली. कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान भी देश में कोरोना के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार सुबह जरी आंकड़ों के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नये मामले सामने आये. इससे एक दिन पहले 2,64,202 कोरोना संक्रमित पाये गये थे. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को  4,631  यानी 1.8 प्रतिशत अधिक मरीज पाये गये.  इसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14,17,820 हो गयी.

देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.66 फीसदी हो गयी. वहीं बीते 24 घंटे में देश में 402 कोरोना  मरीजों की मौतें हुई. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गयी.कोरोना के कुल नये केसों में 52.97 फीसदी नये मामले पांच राज्यों से सामने आये. नये मामलों में अकेले 16.07 फीसदी मरीज महाराष्ट्र में मिले. 

भारत में सबसे अधिक नये केस दर्ज करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर है. यहां कोरोना के 43,211 नये मामले सामने आये. इसके बाद कर्नाटक में 28,723, दिल्ली में 24,383, तमिलनाडु में 23,459 और पश्चिम बंगाल में 22,645 मरीज पाये गये. देशभर में कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 6 हजार के आंकड़े को पार कर गयी. अब तक देश में ओमिक्रॉन के कुल 6,041 मामले सामने आये हैं.



Suggested News