बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 746 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 7572
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 746 नए मरीज मिले हैं. सबसे अधिक कोरोना के नए मरीजों की संख्या पटना में है. जहाँ कोरोना के 228 नए मरीज मिले हैं.
अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 29, गया में 30, किशनगंज में 20, मुजफ्फरपुर में 30, नालंदा में 62, सीतामढ़ी में 21 और सिवान में 16 मरीज मिले हैं.

वहीँ पश्चिम चंपारण में 9, शिवहर में 1, समस्तीपुर में 7, मुंगेर में 7 और कटिहार में 1 मरीज मिले हैं.
बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 7572 हो गयी है.