देश में कोरोना पर लगाम, लेकिन ये पांच राज्य हैं आउट ऑफ़ कन्ट्रोल

New Delhi : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार अपने अपने हिसाब से तैयारियों में जुटी हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या 6 गुना ज्यादा है। यानी रिकवरी रेट बढ़ी है । लेकिन अब भी कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर स्थिति गंभीर है।  ये  राज्य हैं महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है। केरल की बात करें तो हर रोज तकरीबन 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं।

इन राज्यों की स्थिति खराब :-

1. महाराष्ट्र
यहां  रविवार को कोरोना के 10,427 नए मामले सामने आए. 10,217 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए और 300 मरीजों की मौत हो गई. अब तक 15 लाख 27 हजार 861 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 2 लाख 21 हजार 62 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 12 लाख 65 हजार 996 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 40 हजार 340 मरीज जान गंवा चुके हैं.

2. कर्नाटक
यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,523 नए मामले सामने आए हैं और 75 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7.10 लाख तक पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 9,966 हो गई. अभी 1.20 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 1.19 लाख मरीजों को निर्धारित अस्पतालों में क्वांरटीन करके रखा गया है. वहीं, 904 लोग आईसीयू में हैं.

Nsmch
NIHER

3. उत्तर प्रदेश
 यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,348 नए मामले सामने आए. 3,417 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. अब प्रदेश में एक्टिव केस यानी 40,019 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब तक 3 लाख 90 हजार 566 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल रिकवरी रेट 89.37% हो गया है.

4. तमिलनाडु
यहां रविवार को कोविड-19 के 5,642 नए मरीज सामने आए, जबकि इस महामारी से राज्य में 67 और लोगों की मौत के बाद यहां इस बीमारी से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,187 हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,51,3704 पहुंच गई. वहीं इस अवधि में प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से 5,222 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 5,97,033 हो गई है.

5. दिल्ली
राजधानी दिल्ली में भी 24 घंटे में राजधानी में 2780 नए मामले सामने आए, जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कुल मामले 3.10 लाख के करीब है, जबकि अब तक कुल 5700 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं. दिल्ली की रिकवरी रेट बढ़कर 91 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

बीते 26 दिनों में कोरोना एक्टिव केस में 15% की गिरावट आई है. ये 16 सितंबर को 10.17 लाख के पीक पर थे, जो अब 8.61 लाख पर पहुंच गए हैं. फिलहाल एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.