CORONA UPDATES IN INDIA: कोरोना संक्रमण की पीक पार, 24 दिन में 63% मामले कम हुए, 2 लाख से कम नए मरीजों की पुष्टि

DESK: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अब भी रोजाना एक लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के रफ्तार देश में धीरे-धीरे कम हो गई है. इसका अंदाजा कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. 1 मार्च को देश में 12,270 नए मामले आए थे. इसके बाद 6 मई को यह आंकड़ा बढ़कर 4 लाख14 हजार के पार चला गया था. यही वक्त था जब देश में कोरोना संक्रमण पीक पर था. इस दौरान देश में अस्पताल से लेकर सभी जरूरी उपकरण और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम होती गई मई के अंतिम दिन कोरोना के मामले 2 लाख से भी नीचे आ गए हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 26 हजार 698 नए मामले पाए गए. इस दौरान 2782 लोगों की मौत हुई. वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को 2 लाख 54 हजार 975 लोग ठीक भी हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या में एक दिन में 1 लाख 31 हजार 31 की गिरावट आई है. अब 18 लाख 90 हजार 975 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. बीते 22 दिन में इसमें 18 लाख 50 हजार 327 की कमी आई है. दूसरी लहर में 9 मई को पीक आया था. तब 37 लाख 41 हजार 302 एक्टिव केस थे. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीके की 21.58 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी हैं. बताया गया कि सोमवार को 18-44 साल आयु वर्ग के 12,23,596 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 13,402 को दूसरी खुराक लगायी गयी.

इन सबके अलावा कोरोना संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन के अहम भूमिका रही है. देश में पिछले महीने ज्यादातर राज्य आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन के तहत गाइडलाइंस का पालन कर रहे थे. इसी बीच कई राज्यों ने 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें बिहार भी शामिल है. राज्य अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए पुराने ढर्रे पर लौटने की सोच रहे हैं. हालांकि सभी चीजें एकदम से नहीं खोली जाएंगी, जिससे कोरोना दोबारा ना फैले. एक-एक कर चयनबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया राज्यों में शुरू कर दी गई है.