बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CORONA UPDATES IN INDIA: सावधानी है जरूरी- 41 हजार के करीब पहुंची संक्रमण की दर, अब भी दर्ज हो रही हजार के करीब मौतें

CORONA UPDATES IN INDIA: सावधानी है जरूरी- 41 हजार के करीब पहुंची संक्रमण की दर, अब भी दर्ज हो रही हजार के करीब मौतें

DESK: फिलहाल देश में दो तरह के लोग बचे हुए है। पहले, जो अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर खुद को कोरोना से सुरक्षित रखे हैं, और दूसरे हैं वह लोग, जो भूल चुके हैं कि कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। दूसरी प्रजाति के लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, और उसी के साथ बढ़ रहे हैं कोरोना के आंकड़े। एक तरफ देश के कई लोग पहाडों पर छुट्टियां बिताने कूच कर चुके हैं, वहीं कुछ ही दिन में कोरोना भी वहां पहुंचने वाला है। देश ने जो भयावहता अप्रैल और मई के महीने में देखी थी, उसे भूलकर सभी तीसरी लहर को बुलाने पर उतर चुके हैं। इसी बीच बीते 24 घंटे में 41 से अधिक कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 41 हजार 506 नए मामले पाए गए और 895 लोगोंकी मौत हुई। वहीं इसी अवधि में 41 हजार 526 लोग डिस्चार्ज किए गए। फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस 4 लाख 54 हजार 118 पहुंच गए हैं। इस दौरान करीब 3 करोड़ कोरोना को हराकर घर जा चुके हैं। वहीं देश में 4 लाख 8 हजार 40 लोगों की मौत हो गई है।इसके साथ ही ICMR ने जानकारी दी कि शनिवार को 18 लाख 43 हजार 500 लोगों के सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। देश में अब तक 43 करोड़ 8 लाख 85 हजार 470 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है।


वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बात करें तो शनिवार तक देश में कुल 37.60 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। शनिवार को देश मेंटीके की 37 लाख 23 हजार 367 खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में 15 लाक 72 हजार 451 टीके लगाए गए और दूसरी खुराक के रूप में 1 करोड़ 74 लाख 472 टीके लगाए गए। देश में अब तक 37 करोड़ 60 लाख 32 हजार 586 लोगों वैक्सीन लगाई जा चुकी है। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, देश भर में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 11 करोड़ 16 लाख 46 हजार 378 व्यक्तियों को उनकी पहली खुराक मिल चुकी है और 36 लाख 93 हजार 265 लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है। आठ राज्यों- बिहार, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दे चुका है। मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दे चुका है।

Suggested News