CORONA UPDATES IN INDIA: 40 हजार के नीचे आया संक्रमितों का ग्राफ, 10 राज्यों में हालात चिंताजनक, 91 फीसदी एक्टिव केस भी यहीं

DESK: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, मगर लोग इस कदर लापरवाह हो गए हैं कि खुद प्रधानमंत्री दोबारा उन्हें सचेत करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग लगातार टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मास्क तो अब गिने-चुने लोग ही लगाते हैं। भले ही संक्रमण कम हो रहा हो, मगर कोरोना के नए नए वैरिएंट दोबारा लोगों को चेतावनी दे रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 38 हजार 792 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 624 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 9 लाख 46 हजार 74 हो गई है। देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 29 हजार 946 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार 720 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 38,76,97,935 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 37,14,441 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं बात करेंगे केरल की तो यहां बीते दिन सबसे ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 14,539 नए मामले सामने आए। वहीं इसी अवधि में 124 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके अलावा मणिपुर, पश्चिम बंगाल, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र औऱ ओडिशा में हालात चिंतानजक बने हुए हैं। हाल के दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमित इन्हीं राज्यों में मिल रहे हैं। एक्टिव केस के मामले में भी यह 10 राज्य टॉप पर हैं।