बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैज्ञानिकों का दावा, विटामिन डी की वजह से इन देशों में कोरोना पड़ा कमजोर, हुआ कम नुकसान

वैज्ञानिकों का दावा, विटामिन डी की वजह से इन देशों में कोरोना पड़ा कमजोर, हुआ कम नुकसान

Desk: कुछ देशों में लोग कोरोना की वजह से ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं या अधिक संख्या में मारे जा रहे हैं. वहीं, कुछ देशों में कोरोना मरीजों और मृतकों की संख्या बेहद कम है. कुछ देश तो ऐसे हैं जहां पर विटामिन-डी की वजह से कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ गया. या यूं कहें कि कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, जिन देशों में विटामिन-डी की कमी थी वहां कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े.

नॉर्वे, डेनमार्क, फिनलैंड, स्वीडन ऐसे देश हैं जहां पर विटामिन-डी लोगों का रक्षा कवच बन गया. इस विटामिन की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ और लोग कम बीमार पड़े. इन देशों में ज्यादा मौतें भी नहीं हुईं. क्योंकि यहां के लोगों के शरीर में विटामिन-डी की मात्रा अच्छी है. ये जानकारी यूरोपीय वैज्ञानिकों की एक टीम के अध्ययन के बाद सामने आई है. इसकी रिपोर्ट आरयरिश मेडिकल जर्नल में छपी है. इस टीम के वैज्ञानिकों का दावा है कि वे यूरोपीय देश कोरोना वायरस की ज्यादा चपेट में आए जहां लोगों में विटामिन-डी की कमी थी.

विटामिन-डी की कमी वाले यूरोपीय देश हैं स्पेन, फ्रांस, इटली और ब्रिटेन. वहीं, अमेरिका, भारत और चीन के लोगों में भी विटामिन-डी की भारी कमी पाई जाती है. इसलिए इन देशों में कोरोना वायरस की वजह से लाखों लोग बीमार हुए और लाखों लोग मारे गए. विटामिन-डी की कमी वाले इन देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण भी बहुत तेजी से फैला. वैज्ञानिकों ने इन यूरोपीय देशों के लोगों के शरीर में विटामिन-डी का अध्ययन करने के लिए 1999 से डाटा निकालकर उसका एनालिसिस किया. विटामिन-डी के पिछले डाटा का मिलान वर्तमान डाटा और कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मौत की दर से किया गया. तब पता चला कि जिन लोगों के शरीर में विटामिन-डी की मात्रा अच्छी है वो लोग कोरोना से कम प्रभावित हुए. उन देशों में कोरोना से कम मौतें हुईं.

विटामिन-डी की कमी सबसे ज्यादा एशियाई और अश्वेत मूल के लोगों में पाई गई, जिनकी ब्रिटेन व अमेरिका में बहुत अधिक मौत हुई है. आबादी के औसत विटामिन-डी स्तर और कोरोना वायरस मामलों की संख्या के बीच संबंध है.

Suggested News